हैदरगढ़, बाराबंकी। बालिका सुरक्षा को लेकर सजग सरकार के निर्देश पर पुलिस प्रशासन ने बालिका सुरक्षा के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से कस्बा हैदरगढ़ में शिक्षण संस्थानों में जाकर बालिकाओं को उनके अधिकार और कानून के बारे में जानकारी दी। कस्बा के बालाजी शिक्षण संस्थान में पहुंचकर कस्बा इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा ने उपस्थित छात्रों और बालिकाओं को भारत के संविधान में बालिका सुरक्षा के लिए दी गई व्यवस्थाएं और बालिकाओ को आकस्मिकता के समय पुलिस को सूचना देने और किसी भी बालिका सुरक्षा से जुड़े मुद्दे को लेकर जानकारी देने वाले नंबरों 1090 और 100 नंबर की जानकारी दी।
पुलिस ने किया बालिका सुरक्षा के लिए जागरूक