पुलिस अभिरक्षा से फरार शातिर इनामी अपराधी फिर धरा गया

हैदरगढ़, बाराबंकी। पुलिस की नाक में दम करते हुए चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार मोटरसाइकिल वाहन चोर और 25,000 इनामी अपराधी सोनू सिंह उर्फ राकेश सिंह को हैदरगढ़ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक तमंचा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार थाना कमरौली जनपद अमेठी में दर्ज एक मुकदमे के विचाराधीन थाना सुबेहा के सराय चंदेल निवासी अपराधी सोनू सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को सिपाही गोविंद नारायण मिश्र और श्याम सुंदर पेशी के लिए सुल्तानपुर ले गए थे। पेशी से लौटने के बाद बाराबंकी जिला जेल में वापस ले जाते समय सिपाहियों द्वारा वापस शाम को 4रू00 बजे शौच करने के बहाने बस से नीचे उतरा और सिपाहियों को चकमा देकर मारुति कार के साथ फरार हो गया। जिस पर प्रतिसार निरीक्षक द्वारा थाना हैदर गढ़ में तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिस पर कोतवाली पुलिस ने मारुति कार के मालिक आरोपी प्रदीप यादव पुत्र वंश बहादुर यादव निवासी ग्राम बैजन पुरवा मजरे सैदपुर थाना शिवरतन गंज अमेठी जो कि सोनू सिंह का साला था , लालजी पाल निवासी अतरौलिया थाना शिवरतन गंज जो कि कार चालक व सोनू सिंह की पत्नी आरती सिंह को पुलिस ने 9 जुलाई को गिरफ्तार किया। सोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए रु.25000 का इनाम घोषित होने के बाद कोतवाल अवनीश कुमार सिंह की अगुवाई में गठित पुलिस टीम द्वारा चैबीसी रेलवे क्रासिंग के पास कमेला की तरफ जाने वाले शराब के ठेके पर चोरी की काली पल्सर से भागने की फिराक में था जिस पर मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची पकड़ने के दौरान भागने पर हड़बड़ा में गिर गया। पुलिस टीम द्वारा बल प्रयोग कर सोनू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।