प्रधानमंत्री आवास के लिए तरस रहे पात्र

दरियाबाद, बाराबंकी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर गरीब को पक्की छत नसीब हो इसके लिए सरकार द्वारा योजना  संचालित की जा रही है। जिससे हर कच्चे घरों में रहे गरीब-मजदूरों को पक्की छतें मुहैया कराने तथा गांवों में  स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण  करा रही है। लेकिन  विकासखण्ड दरियाबाद क्षेत्र के  हुंसे पुर मजरे लालगंज  गांव  गरीब परिवार को न तो आवास मिला और न ही शौचालय दिया गया है। जिससे बरसात के दिनों  में  तिरपाल  और झोपड़ी में  किसी तरह जिंदगी व्यतीत कर रहे है। 
मामला  विकासखण्ड दरियाबाद के ग्राम हुंसे पुर मजरा लालगंज  का है।यहाँ के लोगो का हाल ये है कि किसी तरह मांग मांग कर अपने परिवार का पालन पोषण करते है। या दिन भर की कड़ी मेहनत के बाद उसके परिवार को  रोटी नसीब होती है।  बरसात के दिनों में वर्षा होने से कच्चे मकान भी धरासाई  हो गये है । लेकिन किसी तरह वह अपने परिवार के साथ में तिरपाल व छप्पर डालकर रह रहे  है। शौचालय न मिलने से   खुले में शौच  जाते है। हुंसे पुर निवासी राम सजीवन पुत्र भवानी दीन,ब्रजेश पुत्र मदन,सूरज पुत्र मदन,अखिलेश पुत्र समुझ,निर्मल पुत्र नरेंद्र,जमाल पुत्र रामपाल,आंसू पुत्र भगोले,नीरज पुत्र भगोले,आशीष पुत्र दिनेश,अनिल पुत्र भगोले,लवलेश पुत्र अवधेश,रामराज पुत्र नारायन, ठहलू पुत्र पुतान,विमल पुत्र बद्री, गुरु पुत्र छत्रपाल लोगो का कहना है कि आवास योजना के लिए ग्राम प्रधान से फरियाद की। लेकिन इसके बाद भी उसे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला।और ग्राम प्रधान ने कहां कि आप लोगो को अगर आवास मिल जाएगा तो आप लोग हमारे बराबर हो जाओगे और हमारे और तुम्हारे में किया फर्क रह जायेगा । लगातार हो रही बरसात से जिंदगी नर्क बन गई है। लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार योजनाओं का लाभ नहीं दे रहे हैं। जिससे ग्रामीणों का ग्राम प्रधान के ऊपर आक्रोश व्याप्त है। यही हाल कुछ विकासखण्ड के दरियाबाद के ग्राम खरगवा पुर मजरा तेलमा का है। जिस गाँव मे पात्र होने बावजूद प्रधानमंत्री आवास के लिए रामसीमेरन पुत्र खुशीकल्लू पुत्र त्रिलोकी भी तरह रहे है। जो किसी प्रकार छप्पर में जिंदगी बसर कर रहे हैं।