प्रचंड जीत और सरकार के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने अगले मिशन में जुट गई है।

मसौली, बाराबंकी। लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत और सरकार के गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने अगले मिशन में जुट गई है। वुधवार को मसौली ब्लाक सभागार में साथ आये देश बनाये के उदघोष से व्यापक सदस्यता अभियान चलाने पर चर्चा की गयी।
       ब्लाॅक सभागार में सभी प्रकोष्ठ मण्डल अध्यक्षो, बूथ अध्यक्षो को सम्बोधित करते हुए सदस्यता प्रमुख एव जिला महामंत्री सन्दीप गुप्ता ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा छह जुलाई से 11 अगस्त तक देशव्यापी सदस्यता अभियान चलाने जा रही है। इसका शुभारंभ वाराणसी में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पूर्व विधायिका राजरानी रावत ने कहा कि हम देश और प्रदेश की प्रगति, समाज और गरीब के उत्थान के लिए कार्य करते हैं। इसका परिणाम है कि हमने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुरुसरन लोधी एव जिला मंत्री प्रमोद तिवारी ने हर बूथ पर कम से कम 50 सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओ को देते हुए कहा कि यह सदस्यता सभी वर्गों से जुड़े लोगों की होगी। पिछड़ा वर्ग जिला महामंत्री राजकुमार सोनी, भाजपा नेता रामसिंह उर्फ भुल्लन वर्मा, कार्यक्रम आयोजक भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनीत कुमार वर्मा इत्यादि पदाधिकारियो ंने भी अपने विचार इस दौरान रखे।
इस मौके पर पिछड़ा मौर्चा के जिलाध्यक्ष रामखेलावन लोधी, जिला विस्तारक श्रीराम पाण्डेय, पूर्व जिलामंत्री अमरीश रावत, सोमनाथ राजपूत, राम प्रवेश यादव, देवीशंकर उर्फ पप्पू सोनी, अरविन्द चैहान, नितिन मौर्य, ब्रजकिशोर सिंह,अशोक वर्मा,पप्पू नाग, सतीश विश्वकर्मा, कल्लू यादव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।