प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में गंदगी का अम्बार, स्वच्छता तार-तार

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। प्राथमिक विद्यालय  जलालपुर  का कोई पुर सा हाल होता नजर नहीं आ रहा है  जबकि अनेकों समस्याओं से जूझ रहे  विद्यालय  जलालपुर के संबंध में पूर्व    खंड शिक्षा अधिकारी के संज्ञान में होते हुए भी  अब तक  कोई कार्यवाही नहीं की गई  ।जानकारी के अनुसार शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज  के  प्राथमिक विद्यालय जलालपुर में  चाहर दीवारी  विहीन  प्राथमिक विद्यालय  बरसात के दिनों में  हो रहे जलभराव   एवं सामने पड़ी  आरसीसी गिट्टी आने जाने वाले बच्चों को घायल कर  रही है गांव में घूम रहे  आवारा पशुओं  के अड्डे में  तब्दील होता  प्राथमिक विद्यालय जलालपुर  भीषण गंदगी की चपेट में आ रहा है  यदि समय रहते हुए  विद्यालय परिसर की  चारदीवारी का निर्माण  एवं  जलभराव की निकासी हेतु  जल्द से जल्द कदम ना उठाए गए तो विद्यालय आने वाले  नव निहाल छात्र छात्रोओं को संक्रामक बीमारियों का शिकार होना पड़ेगा ।और जिम्मेदार अधिकारी जांच के नाम पर अपना पल्ला झाड़ कर स्वयं अपने हाथों से अपनी पीठ थप थपाते नजर आएंगे। ।तो वहीं दूसरी ओर आकंठ भ्रष्टाचार  मे सराबोर बेसिक शिक्षा  अधिकारी मॉडर्न स्कूल का सपना  देख रही सरकार की योजनाओं को चकनाचूर कर पलीता लगा रहे हैं क्षेत्रीय अभिभावकों ने समाचार पत्र के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री से  उक्त प्रकरण की जांच कराने की मांग की है जिससे नौनिहालों का शिक्षा रूपी भविष्य को गर्त में जाने से  बचाया जा  सके। यदि समय रहते हुए माननीय द्वारा आदेश पारित ना किया गया तो फिर पछताए क्या होत है ,जब चिड़िया चुग गई खेत ।यही कहावत  चरितार्थ होगी।