पूरेडलई ब्लाॅक के गावों में गंदगी का साम्राज्य कायम, स्वचछता अभियाान ध्वस्त

टिकैतनगर, बाराबंकी। पूरेडलयी क्षेत्र के ग्राम बराईन जगनगर मे भीषण गंदगी का साम्राज्य है ग्रामवासी स्वयं ही गंदी नालियों की सफाई करने के लिए मजबूर हैं टिकैतनगर बराईन पर कीचड़ युक्त पानी भरा रहता है। जिसमें अक्सर स्कूली बच्चे साइकिल वाले ग्रामवासी मोटरसाइकिल से लोग गिर जाते हैं। लेकिन पूरे डलयी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है। शायद बड़ी घटना का इंतजार कर रहे हैं।
 मोदी और योगी के द्वारा करोड़ों रुपए स्वच्छता अभियान के तहत प्रचार-प्रसार में लगा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी इनके प्रयासों को नजरअंदाज करते हुए मलाई काट रहे हैं। इसी कड़ी में पूरे ढलाई एडीओ पंचायत से दूरभाष द्वारा बात की गई तो उन्होंने सफाई कर्मचारी ना होने की दुहाई देते हुए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया। ग्रामीणों की मानें तो लगभग 4 साल से गांव में कोई सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आया ग्रामवासी ही अपने नालियों की सफाई स्वयं करते हैं। मौके पर मौजूद रहे ग्रामवासी सागर राम सिंह राम फेर कन्हैयालाल राजेश संगम लाल शिव कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे वह अपनी आपबीती बताई।