टिकैतनगर, बाराबंकी। मेंथा की टंकी फटने से तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। चारों तरफ चीखपुकार मच गई। आननफानन में घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
थाना टिकैतनगर क्षेत्र के सेवढा में मंगलवार को शुबह विष्णु वर्मा मेंथा की पेराई कर रहे थे।वही पर विष्णु वर्मा की पत्नी लीलावती अपने दस वर्षीय बच्चे के साथ बैठी थी।अचानक टंकी फट गई।टंकी फटने से तीनो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। आननफानन में ग्रामीणों ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी पहुचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
फिर फटी मेंथा टंकी, तीन लोग झुलस कर हुए जख्मीं