पेट्रौल भरा टैंकर पलटा, रिसाव में लगी आग, विस्फोट में झुलसे एक दर्जन भर्ती

बाराबंकी। नगर कोतवाली इलाके में पड़ने वाले एनएच 28 पर शुक्लाई गांव के पास रिलायंस पेट्रोलियम के टैंकर में हुए ब्लास्ट में 11 दमकल कर्मी झुलस कर घायल हो गए। 
ये हादसा तब हुआ जब लखनऊ से पेट्रोल लेकर फैजाबाद की तरफ जा रहा रिलायंस पेट्रोलियम का टैंकर नगर कोतवाली इलाके के शुक्लाई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया और हादसे के बाद टैंकर में आग लग गयी। इस हादसे की सूचना पर पहुची दमकल की टीम आग बुझाने के प्रयास कर ही रही थी कि तभी तेज धमाके के साथ टैंकर में भीषण ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट की चपेट में आने के चलते 11 दमकल कर्मी बुरी तरह झुलस गए जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है । इस हादसे की सूचना पर घायल दमकल कर्मियों का हाल जानने पुलिस प्रशासन के अधिकारी जिला अस्पताल पहुच रहे है।