पौधरोपण वन महोत्सव महाअभियान का सांसद व विधायक ने किया श्रीगणेश

रामसनेहीघाट, बाराबंकी। स्थानीय तहसील वन सर्किल के ब्लाक बनीकोडर क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भिटरिया प्रथम में आज अयोध्या सांसद मा. लल्लू सिंह व दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा सहित भाजपा पदाधिकारी व वन अधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर में प्रदेश स्तरीय 22 करोड़ पौधारोपण वन महोत्सव का महाअभियान शनिवार से पौध रोपण करते हुए प्रारंभ कर दिया। 
गौरतलब हो ब्लॉक बनीकोडर के प्राथमिक विद्यालय भिटरिया प्रथम में आज वन महोत्सव के महा अभियान कार्यक्रम का आयोजन आज क्षेत्रीय वनधिकारी रमेश चंद यादव सहित एसडीओ एस के तिवारी के नेतृत्व में आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अयोध्या सांसद मा. लल्लू सिंह ने विद्यालय परिसर में उपस्थित होकर प्रदेश स्तरीय 22 करोड़ वृक्षारोपण महा अभियान को प्रारंभ करते हुए एक आम का वृक्ष रोपित तथा मा. दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा द्वारा आम का पौधा रोपित कर वन महोत्सव कार्यक्रम को प्रारंभ कर दिया इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉक्टर आदित्य तिवारी, बनीकोडर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत प्रताप सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा तथा बनीकोडर प्रधान प्रतिनिधि विनोद सिंह ने एक,एक पौधा रोपण कर वन महोत्सव महा अभियान कार्यक्रम का प्रारंभ कर दिया एसडीओ एस के तिवारी तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी ने आए हुए आगंतुक मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को एक,एक रुद्रास का पौधा भेंट कर सम्मानित किया है उक्त अवसर पर समस्त वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।