परिवार उत्पीड़ने से परेशान वृद्ध ने लगाई नहर में छलांग

सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। परिवार के उत्पीड़न से तंग आकर वृद्ध ने अपने हाथ पैर बांधकर शारदा नहर में छलांग लगा दी मौजूद लोगों ने उसे निकाल कर उसकी जान बचाई है ।
कोतवाली बदोसराय के ग्राम करोरा के बरसाती ने कसरैला गांव के समीप झाल पर शारदा सहायक नाहर में अपने हाथ पैर बांधकर उस में   कूद गया मौके पर मौजूद लोगों ने नहर में कूदकर को निकाल कर उसकी जान बचाई वृद्ध ने बताया उसके  लड़कों ने उसे परेशान करते हैं और मारते पीते हैं इससे तंग आकर उसने अपनी जान देने का मन बना लिया था ।