पांचली व हस्तिनापुर में बनेंगे 100 बेड के अस्पताल 

मेरठ।अधिक से अधिक लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं को लाभ मिल सकेए सरकार इसके लिये प्रयासरत है। शासन ने हर तहसील में 100 बेड वाला अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है। अब मेरठ के पांचली खुर्द व हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। शासन की मांग पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाण् राजकुमार ने प्रस्ताव बना कर भेज दिया है। 
 सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि शासन हर तहसील मुख्यालय पर 100 बेड का अस्पताल स्थापित करना चाहता है। स्वास्थ्य विभाग के मानकों के आधार पर जिले के पांचली खुर्द व मवाना तहसील की हस्तिनापुर सीएचसी का चयन किया गया है, दोनों स्थानों पर 30-30 बेड के अस्पताल हैं। इसके साथ ही दोनों स्थानों की दूरी शहर से 25-30 किलोमीटर है। गंभीर मरीजों को शहर में पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। 100  बेड का अस्पताल बनने से वहीं पर ही मरीजों को सरकारी अत्याधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी। महानिदेशक स्वास्थ्य एवं उपचार ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जनपद में दो-दो सीएचसी चयन कर सूचना भेजने के निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि जनपद के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी मानकों के आधार पर सीएचसी का चयन कर शासन को भेजें। इन सीएचसी को पीपीपी मॉडल पर उच्चीकृत कर 100-100 बेड का अस्पताल किया जाएगा, साथ ही अन्य स्वास्थ्य  सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी। वहीं जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में बढऩे वाले मरीजों का दबाव भी कम होगा। वर्तमान में दोनों सीएचसी में ओपीडी व लैब की सुविधा उपलबध है। इसके अतिरिक्त डिलीवरी की सुविधा भी है। जिले में 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 12  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
   इन्होंने कहा :-
     महानिदेशक स्वास्थ्य एवं उपचार के आदेश पर पांचली खुर्द व हस्तिनापुर का प्रस्ताव बना कर शासन को भेजा दिया है। वहां से बजट आने के बाद कार्य शुरू करा दिया जाएगा। 100 बेड का अस्पताल बनने से मरीजों को अपने क्षेत्र के  पास स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। 
                        डा. राजकुमार -मुख्य चिकित्साधिकारी