ओप्पो ‘रेनो इंडिया 10एक्स टूर’ कैम्पेन

नई दिल्ली। भारत अनेक सांस्कृतिक विरासत और अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य की भूमि है। इस अद्भुत सौंदर्य को जीवित करने और अतुलनीय दृष्यों को कैमरे में कैद करने के लिए ओप्पो ने न्यूयार्क स्थित मषहूर फोटोग्राफर, शौनक षाह के साथ रेनो 10एक्स जूम के लेंस से भारत की खूबसूरती को कैमरे में उतारा।
ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम कैमरा की क्षमताओं का प्रदर्षन करने के लिए शौनक ने 'रेनो इंडिया 10एक्स टूर' अभियान के तहत 10 दिनों में 10 खूबसूरत स्थानों की यात्रा की और देष के प्राचीन स्मारकों के सौंदर्य और उल्लेखनीय स्थानों की खूबसूरती कैमरे पर उतारा। इन 10 दिनों में शौनक ने आगरा, वाराणसी, कोलकाता, हैदराबाद, हम्पी, अलेप्पी, मुंबई, जयपुर, दिल्ली और कष्मीर के खूबसूरत स्थलों को ओप्पो रेनो 10एक्स जूम कैमरे के द्वारा जीवित कर दिया।
इस अभियान द्वारा ओप्पो ग्राहकों को 10एक्स जूम के बेहतरीन कैमरे के बारे में बताना चाहता है। इसके अलावा, ओप्पो नेषनल ज्योग्रेफिक ट्रैवलर इंडिया के साथ अपना डिजिटल अभियान चला रहा है। इसके साथ ओप्पो ने ग्राहकों के लिए एक माईक्रोसाईट विकसित की है, जिस पर वो रेनो 10एक्स जूम द्वारा कैप्चर की गई यह खूबसूरत यात्रा देख सकेंगे।
इस अभियान के बारे में विल यांग, सीएमओ, ओप्पो साउथ एषिया ने कहा, ''हमारा प्रयास है कि हम अपने उत्पादों द्वारा अनोखा अनुभवों का निर्माण करें। ऐसे अनोखे अभियान के लिए शौनक षाह के साथ सहयोग इस दिषा में उठाया गया एक कदम है। हम स्मार्टफोन फोटोग्राफी प्रेमियों को मोहित कर उन्हें ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम का सामर्थ्य दिखाना चाहते हैं।''
उन्होंने आगे कहा, ''भारत का प्राकृतिक सौंदर्य और खूबसूरत स्मारकों ने पूरी दुनिया के कलाकारों को प्रेरित किया है। हमारा मानना है कि ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम के कैमरे की क्षमताएं इस भव्यता को कैमरे में कैद करने के लिए अति उत्तम हैं। हमें इस सहयोग के परिणाम प्रदर्षित करने की खुषी है और हम उम्मीद करते हैं कि यह देखकर ग्राहक बहुत उत्साहित होंगे।''
ओप्पो का डिजिटल अभियान भारत में उभरते हुए फोटोग्राफर्स और फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों तक पहुँचेगा और नए स्मार्टफोन की क्षमताओं पर प्रकाष डालेगा, जिससे यूज़र्स बेहतरीन इमेज कैप्चर कर सकेंगे। इससे ग्राहकों को षानदार कैमरे के साथ उच्च क्वालिटी के फोटो का अनुभव लेने का मौका मिलेगा। रेनो 10एक्स ज़ूम में उद्योग की प्रथम टेक्नॉलॉजी है। इसमें टेलीफोटो लेंस और ट्रिपल-लेंस कैमरा के साथ 10एक्स हाईब्रिड ज़ूम, 120 डिग्री अल्ट्रा-वाईड एंगल लेंस और 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। 10 एक्स हाईब्रिड ज़ूम टेक्नॉलॉजी और ट्रिपल लेंस सेटअप के साथ ओप्पो रेनो 10एक्स ज़ूम 16-160 एमएम तक की विस्तृत फोकल लेंथ कवर करता है और उच्च क्वालिटी के लाँग डिस्टैंस षॉट सुनिष्चित करता है। रेनो इंडिया 10एक्स टूर कैम्पेन को ओप्पो के सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे उनके सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नेषनल ज्योग्रेफिक ट्रैवलर इंडिया द्वारा प्रमोट किया गया। 
इसके अलावा, रेनो इंडिया 10एक्स टूर वीडियो ओप्पो के सोषल मीडिया प्लेटफॉर्म्स एवं माईक्रोसाईट पर लाईव है, जहां ग्राहक शौनक षाह के साथ फोटोग्राफी की इस यात्रा का अनुभव ले सकते हैं।