नवागत अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव ने किया पदभार ग्रहण

बाराबंकी। नगर पालिका परिषद नवाबगंज की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती संगीता कुमारी का स्थानांतरण फैजाबाद हो जाने से शनिवार को अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त हो गया था। जिसपर आजमगढ़ से अधिशाषी अधिकारी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार सांय पदभार ग्रहण करते हुए क्षेत्र में भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
पत्रकारों से बातचीत दौरान ईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सन 1997से वह सरकारी सेवा में हैं। आजमगढ़ में वे पिछले एक वर्ष से कार्यरत थे इसके पूर्व मिर्जापुर, बांदा, मुगलसराय, सहारनपुर, बिजनौर, बिसंवा, सीतापुर आदि कई जनपदों मे उन्हें बतौर अधिशाषी अधिकारी कार्य का तजुर्बा हासिल हुआ। नवाबगंज पालिका परिषद में उनकी प्राथमिकताएं सरकार की मंशानुसार विकास कार्य को ठीक ढ़ंग से करवाने व स्वच्छता अभियाान को प्रभावी तौर पर क्षेत्र में लागू करवाने के साथ राजस्व वसूली बेहतर करने की होगी। साथ ही आमजन की परेशानियों का निस्तारण बेहतर तरीके से हो पाए यह भी उनकी कोशिशों मे होगा।