मुरादाबाद में प्रेमी युगल का वीडियो वायरल, पुलिस से मांगी सुरक्षा
मुरादाबाद बरेली की साक्षी मिश्रा की तरह मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थानाक्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी से परिजनों की रजामंदी के बगैर शादी कर ली है। युवती की मांग है कि उसके पति के खिलाफ दर्ज मामले को खत्म किया जाए और नवदम्पति की सुरक्षा का उचित प्रबंध किया जाए। 

इस संबंध में युवती ने पति के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी देहात उदय शंकर सिंह से मुलाकात की और उनको पूरे मामले से अवगत करवाया। युवती ने इस दौरान अपने परिवारवालों से पति और खुद को खतरा भी बताया। एसपी देहात ने ठाकुरद्वारा पुलिस को इस संबंध में कार्यवाही और दम्पति की सुरक्षा के निर्देश दिए।इस मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो दम्पति ने नहीं बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति ने बनाया है। वीडियो में युवती ने अपनी शादी की जानकारी दी और सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस मामले में एसपी देहात उदय शंकर सिंह का कहना है कि युवती के परिवार वालों से बात हो गयी है।





वह मजदूर हैं, उनका कहना है कि उनकी तरफ से बेटी और उसके प्रेमी को कोई खतरा नहीं है। अब पुलिस इस मामले में युवती का मेडिकल कराकर उसके बयान कोर्ट में कराएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।