मसौली पुलिस ने गस्त कर निवासियों को दिलाया सुरक्षा का अहसास

मसौली बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ मेन्था मण्डी मसौली में पैदल गस्त कर लोगो को सुरक्षा का आभास दिलाया।
       शुक्रवार की देर शाम थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह, उपनिरीक्षक गुलाम मसूद हमराही सिपाहियों के साथ मेन्था आयल मण्डी मसौली चैराहे पर पैदल गस्त करते हुए व्यापारियों से कहा कि आप सभी लोग किसी भी सन्दिग्ध को देखकर पुलिस को अवश्य सुचना दे तथा आसपास लोगो पर नजर रखे। थानाध्यक्ष श्री सिंह ने होटल संचालको एव ढाबा संचालको से कहा कि वाहनों को सड़क से हटाकर खड़ा करवाये जिससे किसी भी तरह दुर्घटनाओ से बचा जा सके।
इसी क्रम में चैकी प्रभारी सआदतगंज पण्डित त्रिपाठी ने हमराहियों के साथ बुनकर बाहुल्य आबादी में पैदल गस्त किया।