प्रयागराज। कुम्भ मेला 2019 के सफल आयोजन के बाद अब माघ मेला 2019 को भी कुम्भ मेला के ही तर्ज पर सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त महोदय ने जिला प्रशासन, मेला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार करने के सम्बन्ध में बैठक की। मण्डलायुक्त के निर्देश पर माघ मेला 2019-20 पिछले माघ मेला से बेहतर और कुम्भ मेला की तर्ज पर कराने की तैयारी की जा रही है। माघ मेला 2019-20 की तैयारियों की रूपरेखा निश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त डॉ. आशीष कुमार गोयल ने आज जिलाधिकारी श्री भानुचन्द्र गोस्वामी, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री के.पी. सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अतुल शर्मा, नगर आयुक्त डॉ. उज्जवल कुमार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगणों के साथ कैम्प कार्यालय के त्रिवेणी सभागार में बैठक की। उन्होंने अधिकारियों के साथ माघ मेला 2019-20 में की जाने वाली व्यवस्थाओं एवं तैयारियों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया और निर्देशित किया कि माघ मेला की तैयारियों को प्राथमिकता पर लेते हुए इसकी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का रोड मैप 31 जुलाई 2019 तक तैयार कर लिया जाय, जिससे माघ मेला 2020 की तैयारियों को समय से शुरू से की जा सके। बैठक में मण्डलायुक्त को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से माघ मेला 2019 में की गयी तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इस बार के माघ मेला में की जाने वाली तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि माघ मेला 2020 में मुख्य स्नान पर्वों के दौरान आने वाली भीड़ को व्यवस्थित रूप से स्नान करवाकर उसकी सकुशल घर वापसी करवाने की तैयारी की जाय। इसी के साथ वाहनों की पार्किंग के लिए स्थलों को चिन्हित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था के लिए यातायात प्लान तैयार कर लिया जाय। इसके साथ एकल मार्गो के कट पर बेरिकेडिंग करा ली जाय, जिससे भीड़ प्रबन्धन मे किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसके साथ मेला के दौरान वीवीईपी मूवमेंट की भी व्यवस्था कर ली जाय। कुम्भ मेला की तर्ज पर शहर एवं शहर के बाहर भी हैलीपैड बनाये जाने पर विचार किया गया।मण्डलायुक्त ने कहा कि मेला के दौरान आने वाले आगन्तुकों एवं श्रद्धालुओं के लिए शटल बसों की व्यवस्था की जाय। इसके साथ ही संगम क्षेत्र को साफ-सुथरा एवं कूडारहित रखने हेतु नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बैठक कर की जाने वाली व्यवस्थायें सुनिश्चित करा लें। उन्होंने कहा कि संगम क्षेत्र मे शौचालय, पानी, विद्युत आदि मूलभूत सुविधायें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। इसके साथ मोबाईल टायलेट की भी व्यवस्था की जाय। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए भी संगम क्षेत्र में उचित व्यवस्था करें। इसके साथ संगम क्षेत्र के घाटों का निरीक्षण कर लिया जाय तथा वहां आवश्यक सुविधाये व्यवस्थित कर दी जाय। मण्डलायुक्त ने सड़कों पर अतिक्रमणों के खिलाफ सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये, जिससे चौड़ी सड़कों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न रहें और मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि माघ मेला की व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरो का उपयोग किया जाय तथा इसकी मानीटरिंग भी की जाय। बैठक मे जिलाधिकारी प्रयागराज ने कहा कि माघ मेला को कुम्भ मेला की तर्ज पर तैयार किया जायेगा तथा आने वाले आगन्तुकों एवं श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधायें मुहैया करायी जाय। इसके साथ ही यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रबन्ध किये जायेंगे।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी माघ मेला 2020 की बैठक कुम्भ की ही तर्ज पर माघ मेला 2020 की तैयारियो का होगा रोड मैप तैयार