मानसिक विक्षिप्त की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मिला शव

रामनगर,, बाराबंकी। थाना रामनगर अंतर्गत महादेवा रोड पर पिपरी मोड़ के पास एक मानसिक विक्षिप्त का शव निर्माणाधीन दुकान में मिला। जिसके बाद वहां हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण के लिए भेजा है। वहीं विक्षिप्त की मौत को लेकर चर्चाओं की बाजार गर्म है।
रामनगर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत महादेवा चैकी इंचार्ज राजेश गुप्ता ने प्राप्त जानकारी अनुसार सूरतगंज-महादेवा मार्ग पर पिपरी मोड़ के निकट कुछ निर्माणाधीन अधूरी दुकाने बनी हुई है। जिनमें शटर नहीं लगा है। मंगलवार की सुबह दुकान से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा मिला। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मौजूद ग्रामीणों की चर्चाओं के अनुसार मृतक विक्षिप्त था। जो करीब दो सप्ताह से यहाँ घूमधाम कर रह रहा था। जिसकी मौत कैसे हुई इसको लेकर चर्चाओं की बाजार गर्म है। जहां कोई चोट लगने से मौत बता रहा है वहीं कोई भूख के चलते असल वाक्या पुलिस अनुसार अन्त्यपरीक्षण में ही सामने आ पाएगा।