बाराबंकी। थाना लोनीकटरा क्षेत्रांतर्गत 26जुन को ग्राम बेडौरा में सेवा निवृत दारोगा के फार्म हाउस में बने कमरे में मिले अज्ञात युवक के क्षतविक्षत शव का मामला जनपद पुलिस ने सुलझाते हुए हत्यारोपी ग्राम बेडौरा निवासी छोटेलाल उर्फ नान्हू पुत्र निरई व कलावती पत्नी छोटेलाल उर्फ नान्हू को ग्राम भितरी मार्ग से हिरासत में लेकर जेल रवाना कर दिया है। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी पति पत्नी की सुराग देही पर आला-ए-कत्ल हथौड़ी व एक लाठी खून से लथपथ भी बरामद की है।
पुलिस लाइन में हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए एएसपी दक्षिणी अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक की पहचान पुलिस ने राम मिलन बतौर की है। जो बेडौरा गांव में अपनी ननिहाल में रह रहा था और इसी दौरान उसके नाजायज संबंध उसकी मामी कलावती से हो गए। जो राम मिलन की हत्या का सबब बना। नाजायज संबंध की जानकारी जब युवक के मामा छोटेलाल को हुई तो उसने अपने भांजे का मारने की योजना बना ली और पत्नी के साथ मिलकर उसे इस घटना को रिटायर्ड दारोगा के बंद पड़े फार्म हाउस में अंजाम दे डाला। युवक की पहचान होते ही पुलिस को इसमें आशनाई की बात पुख्ता हो गई थी जिसपर जांच में सारी बाते एक के बाद एक सामने आती चली गईं। एएसपी ने हत्याकाण्ड के खुलासे पर टीम को शबाशी दी है।
मामा व मामी ही निकले भान्जे के कातिल रिटायर्ड दारोगा फार्म हाउस पर हुए अज्ञात युवक हत्याकाण्ड का हुआ पर्दाफाश