प्रयागराज, माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर 2016 की रिवाइज आंसर की जारी करने व तत्काल रिजल्ट निकालने, 2001 से लेकर अब तक के मौलिक रूप से खाली सभी पदों के अधियाचन को मगा कर 2019 का विज्ञापन जारी कराने व 2011 व 13 के शेष विषयों के व अवशेष पैनल के विद्यालय आवंटन को लेकर दूसरे दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह का कहना है जब तक मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा अध्यक्ष की अनुपस्थिति में वार्ता ना होने से खफा वरिष्ठ प्रतियोगी एलके चौधरी ने यह निश्चय किया है कि चयन बोर्ड की मनमानी को बर्दाश्त नहीं करेंगे और अपनी मांगों को मनवा कर ही रहेंगे
शशांक शेखर ने सभी प्रतियोगी भाई बहनों आन्दोलन में सिरकत करने का अनुरोध करते हुए कहा है कि चयन बोर्ड की मनमानी अब नही चलेगी आज क्रमिक अनशन में युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह ,राज कुमार सरोज, अभिषेक कुमार यादव , रतन , ओम प्रकाश ,सुनील कुमार विपिन कुमार ,जय प्रकाश, अखिलेश पाण्डेय, विजय कुमार, यादव आनंद श्रीवास्तव ,राकेश यादव, विनय सिंह आदि सैकड़ों प्रतियोगी छात्र उपस्थित रहे ।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर दूसरे दिन क्रमिक अनशन रहा जारी