लोगो का हाल जानने पहुंचे चैकी इंचार्ज

दरियाबाद, बाराबंकी। विकासखण्ड दरियाबाद क्षेत्र के  ग्राम पंचायत अलियाबाद की चैकी पर तैनात चैकी प्रभारी बृजेन्द्र नाथ मिश्रा आपने कार्यों और व्यवहार को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। चैकी प्रभारी श्री मिश्रा जी अपने साथियों कुलदीप बाजपेई महेंद्र  मिश्रा बृजेश यादव राजेश चैरसिया के साथ अक्सर अपने क्षेत्र में निकलकर लोगों से उनका हाल पूछते हैं। 
चैकी प्रभारी और चैकी के सभी पुलिसकर्मियों का व्यवहार जनता के प्रति इतना कुशल है कि लोग अपनी समस्याओं को बिना किसी डर के बताते है और उनकी समस्याओं का समाधान भी होता है। चैकी प्रभारी ने  अपने साथियों के साथ पैदल चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने कई वाहनों के चालान काटे व लोगों को हेलमेट लगाकर बाइक  चलाने  के लिए जागरूक भी किया। पैदल चलते हुए चैकी प्रभारी ले सड़क के दोनों ओर दुकानदारों से उनका हाल पूछा। चैकी प्रभारी का यह अंदाज लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image