रामसनेहीघाट, बाराबंकी। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा तहसील रामसनेहीघाट मे लेखपालो की बैठने की व्यवस्था के लिए पूर्व मे दिए गए आश्वासन पर तहसील के अधिकारियो द्वारा कार्य प्रारंभ न किए जाने के विरोध मे आज लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष अश्वनी मिश्र के नेतृत्व मे नायब तहसीलदार प्रज्ञा सिंह व तहसीलदार तपन कुमार मिश्र को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यदि 9 अगस्त 19 तक बैठक स्थल निर्मित न हुआ तो उसी दिन अतिरिक्त लेखपाल क्षेत्र के बस्ते तहसील कार्यालय मे जमा कर दिए जायेंगे। जिसके बाद से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी संगठन आरंभ करने के लिए बाध्य होगा।
इस मौके पर मंत्री दीप चंद यादव,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंजनी कुमार शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, राम नरेश सरोज, अंबुज मिश्र,अजय दीप सिंह, रविंद्र मौर्य, आदि उपस्थित रहे।
लेखपाल संघ के अध्यक्ष ने कार्यालय की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन