बाराबंकी। पूरे देश में बढ़ रहे भाजपा के वर्चस्व व बढ़ते वर्चस्व में तमाम किए जा रहे लीक से हटकर के कामों पर अब कांग्रेस उबलने लगी है। जिसका पता भाजपा द्वारा कर्नाटक में जेडीएस कांग्रेस समर्थित कुमार स्वामी की सरकार गिराये जाने से पूरे देश में कांग्रेसियों के उग्र तेवरों से स्वतः ही चल रहा है। उसी के क्रम में प्रांतीय नेतृत्व के दिशा निर्देष पर जनपद में कांग्रेसियों ने भ्ी जमकर उग्र प्रदर्शन करते हुए सरकार व भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए अपना आक्रोश जाहिर किया। वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने तमाम कांग्रेसियों की उपस्थिति में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
गुरूवार को ज्ञापन सौंपने से पूर्व कलेक्ट्रट में धरना प्रदर्शन करते हुए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता तनुज पुनिया ने कहा कि सत्ता के मद मे चूर भाजपाई अपनी अकूत कालेधन तथा केन्द्रीय सत्ता का सहारा लेकर प्रान्तो में आवाम द्वारा चुनी गयी सरकारो का खरीद फरोख्त कर गिराने का घृृणित कार्य कर रहे है। देश में लोकतंत्र जीवित रहे और आवाम की चुनी सरकारे सुचारू रूप से काम करके प्रान्तो मंे विकास कर सके इसके लिये जरूरी है कि महामहिम राष्ट्रपति सीधे हस्तक्षेप करके भाजपा तथा केन्द्र सरकार को हिदायत दे कि भाजपा आवाम के फैसले में दखलंदाजी न करे क्योकि राजनीति में आवाम ही सर्वोच्च है। जो नई परपाटी भाजपा ने शुरू की है वो न राजनीति के हित में है न देश हित में, हम सभी कांग्रेसजन भाजपा द्वारा कर्नाटक में जे0डी0एस0 कांग्रेस समर्थित कुमार स्वामी की सरकार गिराये जाने की कडी निन्दा करते है।
ज्ञापन प्रेषित करने वालो में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, अमरनाथ मिश्रा, राजलक्ष्मी वर्मा, छोटे लाल चैरसिया, दीपक सिंह रैकवार, इरफान कुरैशी, सरजू शर्मा, के0सी0 श्रीवास्तव, अब्दुल रहमान लल्लू, मुइनुद््दीन अंसारी, जगमोहन रावत सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कुमार स्वामी की सरकार गिराने पर कांग्रेसियों में उबाल, दिया ज्ञापन