कृषि रक्षा इकाई में अधिकारियों के व्यवहार से किसानों में रोष 

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। स्थानीय विकास खण्ड मुख्यालय स्थिति कृषि रक्षा इकाई पर किसानों द्वारा दिये जा रहे। आवेदन को अधिकारी द्वारा प्राप्ति रशीद न दिए जाने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है। 
क्षेत्रीय किसानों ने पत्र प्रतिनिधि को बताया  कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही। किसान सम्मान योजना के पात्र किसानों के फार्म उपरोक्त अधिकारी द्वारा जमा तो कर लिए जाते हैं। परंतु  आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ना दिए जाने के कारण किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों का कहना है। कि उक्त अधिकारी द्वारा आवेदन पत्र प्राप्ती की रसीद ना देने के कारण संदिग्धता प्रगट हो रही है कि मेरा आवेदन आनलाइन किया जायेगा कि नहीं इसमे हेरा फेरी हो सकती है। किसान भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित  सकते हैं।