कृषकों को कृषि इन्पुट्स आदि व्यवस्था समय से उपलब्ध हो सकें,

जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि कृषकों को कृषि इन्पुट्स आदि व्यवस्था समय से उपलब्ध हो सकें, जिसके लिए धन की उपलब्धता की बाधा न हो, इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा सभी किसानों को संतृत्प किये जाने हेतु भारत सरकार के शासनादेश में प्राप्त दिशा निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त बैंक जिला समन्वयकों को प्रत्येक बैंक शाखाओं पर माह जुलाई में प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को कैंप आयोजित किये जाने हेतु निर्देश प्रसारित किया गया है। समस्त बैंक शाखाओं पर कृषि, सहकारिता, उद्यान, गन्ना, पशुधन, मत्स्य, पंचायत एवं विकास विभाग से एक-एक क्षेत्रीय कर्मचारियों की कृषकों के सहयोग हेतु तैनाती भी की गयी है। किसानो को और सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अब पशुपालक एवं मत्स्य पालक को भी किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है, इसके लिए सभी बैंको को यथावाश्यक निर्देश भी प्रसारित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैंक शाखाओं पर किसान क्रेडिट कार्ड हेतु फार्म कृषकों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगा, कृषकों के द्वारा फार्म के साथ अपना फोटो तथा खतौनी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति उपलब्ध करायी जायेगी। फार्म प्राप्त होने के 15 दिवस के पश्चात बैंक के द्वारा कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा। किसान क्रेडिट कार्ड वितरण हेतु बैंक शाखा स्तर पर शिविर भी लगाये जायेंगे। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद के किसान क्रेडिट कार्ड हेतु इच्छुक समस्त कृषक भाईयों से यह अनुरोध किया गया है कि अपनी बैंक शाखाओं पर उक्त कैंप दिवस में वांछित प्रपत्रों के साथ उपस्थित होकर अपना किसान क्रेडिट कार्ड प्रार्थना पूर्ण कराकर जमा कर दें, ताकि बैंक द्वारा उनका किसान क्रेडिट कार्ड निर्गत किया जा सकें।