खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बाराबंकी । आज दिनांक 19.07.2019 को वि०ख० हरख के अंतर्गत ग्राम गुलरिहा में उ०प्र० खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि श्रीमती उर्मिला सिंह रावत, मा० सांसद उपेन्द्र सिंह रावत जी की धर्मपत्नी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने ग्रामीण औधोगिकरण को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना तथा प्रधानमन्त्री रोजगार श्राजन कार्यक्रम योजना का शुभारम्भ किया है । इच्छुक लोग इन योजनाओ का लाभ उठा सकते है , इसके लिए जिला ग्रामोद्योग इकाई से सम्पर्क करना पड़ेगा। कार्यक्रम को जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बाराबंकी, वित्त नियंत्रक खादी ग्रामोद्योग लखनऊ तथा दिनेश चन्द्र रावत निजी सचिव मा० सांसद उपेन्द्र सिंह रावत बाराबंकी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया ।  उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान पूनम देवी, प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, सुशीला देवी , आशा बहु उर्मिला देवी , प्रीति कुमारी , आगनबाडी कार्यकर्ती मंगला देवी, ग्रामोद्योग  आधिकारी वीके श्रीवास्तव , राजीव सक्सेना, हिमानी चौधरी, रतनेश कुमार, जिया लाल, विकास वर्मा, अमित कुमार गायक उमेश विषैला , जगदीश प्रसाद , जीतू सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहें  ।