कट बनाए जाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय लोगो ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार  स्कूली बच्चों में आक्रोश मांग करने के बाद भी अनेकों ग्राम सभा वासियों को नहीं मिला कट

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लखनऊ सुल्तानपुर  राष्ट्रीय राजमार्ग 731 प्रर ग्रामपं.बारा  के पास कट ना बनाए जाने के कारण क्षैत्रीय लोगो एवं छात्रों रोष है ।जानकारी के अनुसार लखनऊ सुलतानपुर हाईवे सेऔसानेश्वंर महदेवा होकर जनपद मुख्यालय का प्रमुख मार्ग पर कटना बनाए जाने के कारण दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है । इस वजह से आए दिन दुर्घटना होती रहती हैं। कुछ जगह ऐसी है । जहां हाईवे अथारिटी ने कट के स्थान होते हुए भी कोई रास्ता नहीं दिया है। हालांकि हाईवे के दोनों ओर सर्विस रोड भी नहीं बनी हुई है। परन्तु इन सड़कों पर कट न होने से ग्रामीण और राहगीरों जान जोखिम में डालकर सड़क पर लगें डिवाइडर को पार करते हैं। लखनऊ से सुलतानपुर हाईवे से जोड़ने वाली हैदरगढ़ तहसील के टोल प्लाजा के पास बारा गांव जैसे कई गांवों को आपस मे जोड़ती है।  इस रोड पर से गुजरने वाले बारा गांव ग्रामीण सड़क पर कट न होने से आए दिन हादसों के शिकार होते रहते हैं। गांव में कई विद्यालय होने के कारण  कई विद्यालयों के मासूम बच्चों को  मजबूर होकर  डिवाइडर पार करना पड़ता है  अरे भाई को छात्रों की चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही हैं हाईवे के किनारे सर्विस रोड गंतव्य तक गलत दिशा में सफर कराती है। यदि इस पर सफर किया भी जाय तो अतिक्रमण हर जगह अवरोधक की तरह काम करता है। हाईवे अथॉरिटी की समझदारी की बात करें तो उसने ऐसी जगहों पर कट बना दिये है जहां छोटी- छोटी लिंक रोड हाइवे से जुड़ी हुई हैं। जबकि बारा गांव पर एक भी कट नहीं बनाया गया। जो कई ग्राम पंचायतों के गांवों को आपस में जोड़ता है। लोगों ने परेशान होकर जगह-जगह सड़क पर लगें डिवाइडरों को लांघते है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। कई लोग यहां पर चोटिल हो चुके हैं। जबकि सावन मास भी चल रहा है । यहां से चंद कदमों की दूरी पर भगवान शिव का पवित्र स्थान भी है । जहाँ हजारों की संख्या में भक्त कांवर व परिक्रमा भी करते हैं। लेकिन इस बार भक्तों के लिए भी सड़क पर कट न बनाना  किसी बड़े और अब से कम नहीं होगी  और खुलेआम  परिक्रमा राशियों के लिए मौत का आमंत्रण साबित हो सकती है । सड़क उस पार कई विद्यालय भी हैं। छात्रों को स्कूल जाने के लिए इन्हीं डिवाइडरों को पार करना पड़ता हैं। जबकि अगर देखा जाए तो सड़क निर्माण के समय बारा गांव से 2 किलोमीटर आगे  टोल प्लाजा पर ही कट बनाया गया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की किन्तु नतीजा शून्य रहा। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने भाजपा सांसद एवं विधायक सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई कराए जाने की मांग की है जिससे कि नौनिहालों की जानों को बचाया जा सकेद्य