कप्तान ने किया महिला थाने का निरीक्षण  मसौली पुलिस ने की कई गिरफ्तारी

बाराबंकी। पुलिस कप्तान द्वारा महिला थाने का निरीक्षण करते हुए कार्यालय के साफ-सफाई अभिलेखों का रखरखाव का निरीक्षण करके आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए और थाना मसौली में लूट की वारदात के आरोपी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बाशा से बंगा का पुरवा थाना मसौली से थाना सफदरगंज के बेलौली निवासी कौशल पुत्र मेवाड़ा को गिरफ्तार करके आरोपी के पास से रु.780 नगद एक तमंचा एक जिंदा कारतूस सहित जेल भेज दिया गया। तो वही मुखबिर की सूचना पर रसौली क्रासिंग के पास  ग्राम सरसंडा निवासी को थाना मसौली पुलिस ने नरेंद्र कुमार निवासी नयागांव थाना मसूरी को तमंचा एक जिंदा कारतूस सहित पकड़ा। मसौली  पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पेट्रोल पंप बड़ागांव के पास से देर रात सतीश कुमार पुत्र हरीश चंद निवासी भाषा वांछित अपराधी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।