जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आहूत हुई।




जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति एवं जिला मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आहूत हुई। विभाग द्वारा संचालित पं0दीन दयाल किसान समृद्धि योजना एवं राष्ट्रीय सतत् कृषि मिशन के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 में निष्पादित कराये जाने हेतु कार्य/परियोजनाओं के प्रस्तावों का अनुमोदन प्राप्त किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि गिरते हुए भूजल को आने वाली पीढ़ी के लिए बचाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से बरसात का पानी जमीन में पहुॅच सके, इसके लिए समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से विशेष प्रयास किये जाये। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट की स्थापना तथा सोक पिट गड्ढे बनाये जाये। ताकि गिरते भूजल को बढ़ाया जा सके और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके। 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मेधा रूपम, उपकृषि निदेशक के साथ-साथ समिति के सदस्यों एवं परियोजना क्षेत्र के लाभार्थी कृषकों द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।