फतेहपुर, बाराबंकी। फतेहपुर सूरतगंज मार्ग पर शारदा सहायक नहर स्थिति जरखा पुल जो महिनों से क्षति ग्र्स्त हालत मे है उसका उपजिलाधिकारी फतेहपुर पंकज सिंह ने मंगलवार को पहुंच कर मुवाइना किया वही से संबंधित अधिकारीयो को पूल जल्द से जल्द बनाने के लिए सख्त निर्देश दिया है।
मालूम हो कि तहसील फतेहपुर क्षेत्र अन्तर्गत शारदा सहायक नहर सूरतगंज मार्ग पर स्थिति जरखा पुल जिसकी महीने पहले एक छत टूट कर जर्जर हालत मे हो गई थी जिस पर सिचाईं विभाग द्वारा पुल की दोनों तरफ छहरदीवारी बनाकर सूचना बोर्ड लगाकर भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था लेकिन दूसरा कोई समुचित मार्ग न होने कारण स्कूली बच्चे व पडोसी गॉव वासी और साईकिल बाईको का अभी भी आवागमन रहता है जिसकी स्थिति जानने के लिए मौके पर पहुचकर मुवाइना किया निरीक्षण दौरान एस डी एम पंकज सिंह बताया कीइस संम्बंध मे सिचाई विभाग बारबंकी के एक्स सी एन से वार्ता लाप की गई हैऔर जिले के उच्चाधिकारियों के समक्ष बैठक कर जल्दी ही कोई निर्णय लिया जायेगा
जर्जर पुल का एसडीएम ने किया निरीक्षण