जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत छात्रण्छात्राओं को किया गया जागरूक

मेरठ । जहां केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों के स्वास्थ्य को लेकर सजग है और नए नए अभियान के तहत लोगों को जागरूक कर रहे हैं वहीं चिकित्सा विभाग भी पीछे नहीं हैं। भूडबराल जनता इंटर कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत छात्र.छात्राओं को जागरूक करने पहुंचे सीएमओ राजकुमार चौधरी और जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश सहित संक्रामक रोग विशेषज्ञ रचना टंडन और भूडबराल सीएचसी अधीक्षक डॉ आशुतोष ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए संचारी रोग नियंत्रण के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि जिस तरह मौसम बदल रहा है उस में बुखार, खांसी और सरदर्द, घुटना दर्द और हाथों में दर्द जैसी समस्याओं से बचने के लिए अपने घर के आस-पास साफ -सफाई रखें और कूलर में हर रोज पानी बदले जिससे वहां पनपने वाले जहरीले मच्छर मक्खियां ने पनप सकें और कहा कि बुखार जैसी स्थितियों में झोलाछाप डॉक्टरों से बचें और डिग्री धारक डॉक्टरों से सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें वहीं कॉलेज में छात्र-छात्राओं के बीच हुई कला प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को सीएमओ राजकुमार चौधरी और कॉलेज के प्रधानाचार्य गजेंद्र वर्मा ने पुरस्कृत किया।
सीएमओ ने बताया मेरठ समेत प्रदेश भर में गत 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जिले सभी ब्लॉक स्तर अभियान को चलाया जा रहा है। जिससे संचारी रोगों से लोगों का बचाया जा सके।उन्होंने कहा इसके आम जनता केा जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया जिले के 666 गांवों में से 479 गांवों में रैली, बैठक कर, प्राइमरी व प्राथमिक स्कूलों में अभियान चलाया जा चुका है। उन्होंने बताया विभाग के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में लोगों में जागरूकता फैल रही है।
फोटो . ०१ -०२