जल जंगल जमीन नदी और पर्यावरण बचाओ अभियान चलाएगी भाकियू

बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन टिकैत ब्लाक ईकाई सिद्धौर की मासिक बैठक सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर सिद्धौर में ब्लाक अध्यक्ष सिध्दौर मुन्नालाल धीमान की अध्यक्षता में और महामंत्री रामसरन रावत के संचालन में आहूत हुई।
बैठक में पूर्व में बिजली की प्रस्तावित बढ़ोत्तरी के बिरोध में तहसील मुख्यालय पर हुए प्रदर्शन में भागीदारी की समीक्षा की गई और इस कार्यक्रम में शामिल सभी होने वाले किसानों का आभार व्यक्त किया गया। 
बैठक में तय किया गया कि न्याय पंचायतवार किसान पंचायतें लगा कर 15जुलाई से 15अगस्त के मध्य सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें पंचायत स्थल पर वृक्षारोपण कर संगठन के जल जंगल जमीन नदी और पर्यावरण बचाओ अभियान को गति प्रदान की जाएगी। आज की पंचायत में यह भी तय हुआ कि ब्लाक इकाई सिध्दौर द्वारा अब तक कुल कराई गई निर्धन बेसहारा कन्याओं की शादियों के परिणय सूत्र में बंधे सभी दम्पत्तियों को सम्मानित करने हेतु वृहद रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें उपहार स्वरूप वृक्ष दान कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का भी संकल्प लिया गया। आज की पंचायत में डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि से किसानों की फसलों की लागत बढ़ने के चलते धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500रूपयेप्रति कुन्तल किये जाने की मांग सरकार से की गई और बजट में किसानों की उपेक्षा के चलते किसानों की बदहाली बढ़ाने की सरकारी मंशा का पर्दाफाश आन्दोलन चालू करने की रणनीति तैयार करने के लिए जिला महामंत्री हौसिला प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में 5सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।
इसके अलावा तमाम समस्याओं छुट्टा पशुओं से निजात,जल भराव से निजात बिजली की अघोषित कटौती, शौचालय निर्माण निर्माण में धांधली, एवं कोटवा धाम से सिद्धौर होकर हैदरगढ़ जैदपुर कोठी औसानेश्वर वाया हैदरगढ़ की बन्द की गई बस सेवा चालू करने सहित तमाम मुद्दों पर चर्चा कर उनके समाधान की मांग की गई। आज न्याय पंचायतवार सदस्यता अभियान के क्रम बीबीपुर 22जुलाई, सादुल्लापुर 25जुलाई, नवाबपुर 28जुलाई, शेषपुर पुर दामोदर 01अगस्त, कन्हवापुर 06अगस्त सेमरावां न्याय पंचायतों में किसान पंचायत करने का निर्णय लिया गया।  
बैठक में मुख्य रूप ब्रजेश कुमार वर्मा, बृजपाल सिंह चैहान, रामदुलारे रावत, गुरुदयाल गौतम, संजय कुमार गौतम, इन्द्राज गुप्ता, दयाराम यादव, बरसाती लाल, कमलेश कुमार श्रवण कुमार यादव, अरविंद कुमार, पुत्तूलाल वर्मा बिपिन कुमार, रामकुमार, रामकिशोर आदि उपस्थित रहे।