बाराबंकी। थाना रामसनेहीघाट के ग्राम लच्छनपुरवा निवासी जगरूप(45) पुत्र दर्शन ने घरेलू कलह व अन्य व्यक्तिगत कारणों से तंग आकर शनिवार पूर्वान्ह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हाालत बिगड़ने पर इसकी जानकारी जब परिवारीजनों को हुई तो जगरूप का सगा भाई राम कुमार उसे लेकर सीएचसी रामसनेहीघाट गया जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे इलाज के ेलिए भर्ती कर लिया है। हालत अभी भी चिकित्सक चिन्ताजनक बता रहे हैं।
इसी तरह थाना मसौली के ग्राम चन्दन पुरवा निवासिनी सीता देवी(20) पति कमलाकांत ने परिवारी उलझनों से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। हालत खराब देख परिवारीजनों के हाथपंाव फूल गए और आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी मसौली ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्साालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए भर्ती कर लिया है।
जहरीला पदार्थ खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, भर्ती