जहाँ जितनी हरियाली है, वहाँ उतनी खुशहाली है।

बाराबंकी। जहाँ जितनी हरियाली है, वहाँ उतनी खुशहाली है। खुशहाली बढ़ानी है तो हरियाली बढ़ानी होगी।
 उक्त विचार प्राथमिक विद्यालय महरुपुर, हरख के ड्रेस वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हर्षित वर्मा भाजपा महामंत्री ने व्यक्त किये।
 विशिष्ट अतिथि जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी बाराबंकी यशवीर सिंह ने कहा कि बच्चों को ड्रेस देना और जूता मोजा देना सरकार का बहुत ही अच्छा कदम है।
 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदीप सारंग, सचिव रेडक्रॉस बाराबंकी ने कहा कि समस्त प्राणियों के लिए पेड़ पौधे सबसे अच्छे दोस्त हैं, भोजन से लेकर श्वास तक का इंतेजाम पेड़ पौधे ही करते हैं।
अध्यक्षता करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी हरख, अजय कुमार ने कहा कि शिक्षा और ज्ञान ही वह हथियार है जिससे जीवन के सभी ताले खोले जा सकते हैं। अंत मे वृक्षारोपण भी किया गया।
कार्यक्रम में न्यायपंचायत समन्वयक बसंत वर्मा, सहायक ब्लॉक समन्वयक विवेक कुमार, प्रधानाध्यापक शाहरुख मुबीन, राजू, सुखमी लाल, शीला देवी, सीमा और लक्ष्मी विशेष रूप से उपस्थित रहे।