छापेमारी के नाम पर सिर्फ की जा रही कागजी खानापूर्ति
हैदरगढ,़ बाराबंकी। विकासखंड हैदर गढ़ क्षेत्र में दिन रात धड़ल्ले से फल फूल रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर गली गली आम रोड पर धड़ल्ले से चल रही है डेली अवैध क्लीनिके नहीं हो रही है कोई कार्यवाही एक तरफ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं कि जिला भर में अवैध क्लीनिको के विरुद्ध छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है जितने अवैध क्लिनिक खुले हुए हैं उनको बंद करा कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी परंतु यह दावा जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाराबंकी का खोखला साबित हो रहा है
जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ विकास क्षेत्र के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी हैदरगढ़ द्वारा लगभग एक माह पहले झोलाछाप डॉक्टरों अवैध क्लीनको के विरुद्ध अभियान चलाकर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी जो अवैध क्लिनिक छापेमारी के दौरान पकड़े गए थे जिन की दवाइयां भी सील कर अधीक्षक हैदर गढ़ द्वारा जब्त कर ली गई थी इसके बावजूद भी आज तक अवैध क्लीनिक एक भी बंद नहीं हुई अवैध क्लीनिकके धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं
छापेमारी के दौरान हैदरगढ़ सुबेहा रोड पर खानपुर ग्राम पंचायत के चैकी गांव व जमीन हुसैनाबाद ग्राम पंचायत के नटबीरन चैराहा पर दो क्लीनिक व शहरी इस्लाम पुर ग्राम पंचायत के चैकी चैराहा पर दो क्लीनिक व अमरवल किर्सिया में एक क्लीनिक सहित क्षेत्र में दर्जनो अवैध क्लीनिक धड़ल्ले से खुलेआम चल रही हैं
वहीं जब इस संबंध में सीएससी अधीक्षक हैदर गढ़ से जब जानकारी की गई तो वह ऊंची आवाज में पत्रकार को धमकाते हुए कहा कि यह अवैध क्लीनिके ऐसे चलती रहेंगी आपको जो करना हो कर लीजिए चाहे पेपर में छाप दीजिए चाहे न्यूज चैनल पर भेज दीजिए मेरे ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ेगा
हैदरगढ़ क्षेत्र में ऊंची पहुंच रखने वाले चिकित्सा अधीक्षक के संरक्षण में चल रही हैं अवैध क्लीनिक