गुरुपूर्णिमा पर भंडारे व प्रसाद वितरण का होगा कार्यक्रम

 प्रयागराज, श्रीमद्ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज, जोशी मठ हिमालय के प्रयागराज स्थित भगवान आदि शंकराचार्य मन्दिर परिसर में गुरूपूर्णिमा के अवसर पर गुरूपूजन एवं भण्डारे का भव्य आयोजन 16 जुलाई, को किया गया है। कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 6ः00 बजे से नियमित पूजा, आरती के पश्चात् 8ः00 बजे से पूज्य शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्यों द्वारा स्वामी जी की पूजा एवं आरती की जायेगी। उक्त अवसर पर पादुका पूजन एवं गुरूपूजन तथा भोग-अर्पण का कार्यक्रम होगा, जो दोपहर 1ः00 बजे तक चलेगा। भगवान आदिशंकराचार्य मन्दिर में आदिशंकराचार्य जी, ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती जी महाराज, ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य ब्रह्मलीन स्वामी शान्तानन्द सरस्वती जी महाराज सहित भगवान हनुमान जी, भगवान गणेश जी आदि की भी पूजा, आरती होगी।
मध्यान्ह 12ः00 बजे से इसी ब्रह्म निवास शंकराचार्य आश्रम, अलोपीबाग में भण्डारे का कार्यक्रम भी है। सायंकाल 4ः00 से 5ः00 बजे तक पुनः गुरूदेव का पूजन का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में दण्डीस्वामी विनोदानन्द जी महाराज, ब्रह्मचारी विशुद्धानन्द जी महाराज (वेदान्ताचार्य), ब्रह्मचारी आत्मानन्द जी, जितेन्द्रानन्द जी एवं डा0 शिवार्चन जी उपाध्याय शास्त्री, आचार्य पं0 छोटेलाल मिश्र, पं0 विपिन मिश्र, पं0 मनीष जी, पं0 अभिषेक जी आदि 51 विद्वान विप्रों द्वारा पूजा, आरती का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जायेगा। चन्द्रग्रहण का प्रभाव होने के कारण सायंकाल 5ः00 बजे से सूदक लगने पर केवल मानसिक पूजा भजन का कार्यक्रम होगा।