गुरु सर्वव्यापी है,सारे पापों तापों से पार लगाता है-स्वामी कामलेश्वरानंद

ध्यान योग जन जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिविर पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी कामलेश्वरानंद के सानिध्य में -----
अखंड मंडलाकारम व्याप्तम येन चराचरम,तदपदं दर्शितं येन तस्मे श्री गुरुवे नमः
भारतीय संस्कृति की परंपरा में गुरु को सर्वव्यापी, गुरु को सारे पापों तापों से पार लगाने वाला माना गया है ।
गुरु को प्रेरक ,जीवन के अंधकार को मिटाने वाला, सच्ची राह देने वाला और जीवन को सम्पूर्ण कहा जाता है।गुरु बिन भव निधि तरे न कोई ऐसी मान्यता हमारे ऋषि मुनियों की है।जीवन का जो चक्र जाल है,मोह माया की जो जकड़ी बेड़िया है,गुरु ही होता है जो अपने ज्ञान चक्षु से,अपने प्रेम प्रसाद से मनुष्य के इस शूल को निकलता है और मनुष्यता को धन्य करने का सहज मार्ग सुझाता है।
गुरु अंधकार पूर्ण में जलता हुआ दिया, गुरु के मिलने के बाद मनुष्य जीवन के भ्रामक धारणाओं का धीरे धीरे अंत होने लगता है, गुरु शिष्य के इस युक्ति को चरितार्थ करने के लिए योग आवश्यक है। गुरु बहुत टेढ़ी खीर,समझ के भी न समझ मे आने वाला रहस्य पर प्रेम से पूरित नेत्र हो,प्रेम से भरा हृदय हो तो सहज ही हम गुरु को समझ सकते है और अपनी भावना भक्ति दे जीवन को सम्पूर्ण कर सकते हैज़ नाना प्रकार की विवधताओं में गुरु अपनी भक्ति,अपनी प्रेरणा के माध्यम से सहज ही समता देने वाला होता है।
आइये ऐसे गुरु को प्रणाम करें, ऐसे गुरु की विराटता को स्वीकार करें और जीवन को एक नई दिशा की ओर अग्रसित करें...
गुरु के महत्त्व को बताते हुए दीक्षा ध्यान साधना का भी क्रम रहा , सभी श्रद्धालू बहुत ही आनंद में थे शिविर के संयोजक ध्यान योग जान जागृति सेवा संस्थान एवं कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक श्री लालू मित्तल और श्रीमती श्वेता मित्तल ने सभी को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी तथा आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया ....आज के इस कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों ने गुरु प्रवचन मधुर भजन, संगीत नृत्य का रसास्वादन किया तथा कल्याणकारी ,परोपकारी कार्यक्रम की बहुत सराहना की ....इनमें से प्रमुख लोग मैं नगर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ,मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एस पी सिंह, इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शालिनी तलवार, रत्ना जयसवाल ,सरिता खुराना अध्यक्ष श्वेता मित्तल, प्रयाग व्यापार मंडल से विजय अरोड़ा, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन से राणा चावला , धर्मेंद्र दिवेदी ,लालू मित्तल गला तिलहन व्यापार मंडल से सतीश केसरवानी ,रमेश केसरवानी ,अशोक केसरवानी ,, शिव कुमार वैश्य , कृष्ण भगवान, बसंत लाल आजाद ,राम जी जैन , प्रफुल्ल मित्तल अभिषेक मित्तल, राजेंद्र मिश्रा, अनु दुबे ,पार्षद कुसुमलता ,किरण जयसवाल ,साहिल अरोरा शैलेंद्र द्वेदी ,नीरज गुप्ता, पूर्व मंत्री लल्लन राय ,दुर्गा गुप्ता ,संजय ठाकुर, रवि गुप्ता ,संतोष पनामा..,, डॉक्टर शांति चौधरी, डॉ दिलीप चौरसिया , डॉक्टर अरविंद गुप्ता ,मनोज गुप्ता आदि भारी संख्या में नगरवासी साधक एवं भक्त गण उपस्थित रहे... गणमान्य लोगों ने व लालू मित्तल ने नगर वासियों की तरफ से गुरुदेव कमलेश्वर आनंद जी को अंगवस्त्रम भेंट करके माल्यार्पण करके आभार प्रकट किया एवं प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा का पर्व प्रयागराज में ही आयोजित करने का प्रार्थना एवं याचना की तथा गुरुदेव से वचन लिया..