घटिया निर्माण सामग्री से बना सीसी मार्ग एकवर्ष में हुआ जर्जर भ्रष्टाचार चरम पर, मजा कर रहे अधिकारी ग्रामीण त्रस्त 

सिद्धौर, बाराबंकी। विकास खंड सिद्धौर क्षेत्र की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बुधनई मजरे मानपुर गांव में ठेकेदार द्वारा लगभग 200 मीटर सीसी रोड का निर्माण लगभग 1 वर्ष पूर्व कराया गया था। जो पूरी तरह से उखड़ गई है जिस पर चलना काफी मुश्किल हो गया है।  गांव के निवासी मंसाराम राम कुमार संदीप कुमार वीरेंद्र अशोक रंजीत संतोष मतीन सहित अन्य ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार पंचायत सचिव से लेकर खंड विकास अधिकारी तक की लेकिन कोई सुनवाई न होने पर शुक्रवार को इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ प्रतीपाल सिंह से कर कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणों की शिकायत पर उपजिला अधिकारी हैदरगढ़ प्रतिपाल सिंह ने खंड विकास अधिकारी सिद्धौर सरिता गुप्ता को पूरे मामले की जांच करा कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।