घाघरा की कटान को लेकर ग्रामीणों में बढ़ रहा खौफ

टिकैतनगर, बाराबंकी। तहसील सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के ग्राम तिलवारी कोठरी गोरिया मे घाघरा नदी के कटान से ग्रामवासी भयभीत हैं ग्रामीणों का आरोप है 1076 पर फोन करके शिकायत की गई। लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की अभी तक  सहायता नहीं मिली है। 
जबकि लगातार नदी के कटान से ग्रामवासी डरे और सहमे हुए हैं। तिलवारी ग्राम के निवासी शिव प्रताप सिंह सिंह का कहना है कि उसका गन्ने का खेत ढाई से तीन बीघा नदी के अंदर कट गया है। इसी कड़ी में कोठरी गोरिया निवास फुलमता का कहना है बाढ़ में कई बार उसका घर गिर चुका है। इस बार भी गिर गया है। लेकिन प्रशासन की तरफ से किसी प्रकार की मदद या कॉलोनी नहीं दी गई। कोठरी गोरिया के ही अरविंद कुमार का कहना है कि उसका 3 बीघे खेत नदी में कट चुका है और उसका घर नदी के कटान पर है मेरी फसल हर साल नदी में कट जाती है जिसका मुआवजा आधा अधूरा मिला हुआ है। अरविन्द की पीड़ा है कि इस साल क्या उम्मीद रखें की मेरी फसल का नुकसान सरकार दे पाएगी हम लोग नदी के किनारे खौफ की जिंदगी जी रहे हैं प्रशासन की तरफ से किसी भी प्रकार की अभी तक सहायता ग्राम वासियों को नहीं दी गई है। जबकि बीमारी फैलने का डर है। लेकिन किसी भी प्रकार की दवा का वितरण या त्रिपाल की व्यवस्था नहीं की गई है।