गौवंश की मौत का तांडव जारी, फिर मरे 4

सिद्धौर,  बाराबंकी। विकासखंड की ग्राम पंचायत सरसा में बने गौवंशीय आश्रय स्थल पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एव अव्यवस्था के चलते विगत दिनों चार पशुओ की मौत हो गई थी। जानवरो की मौत का सिलसिला लगातार जारी है।
      विकासखंड  सिद्धौर की ग्राम पंचायत सरसा में लगभग 6 माह से अस्थाई गौ वंशीय आश्रय स्थल का निर्माण शुरु है जो आज भी पूरा नहीं हो सका है। अर्ध निर्मित आश्रय स्थल में पशुओं की छाया के लिए न टीन सेट है न चारा रखने के लिए कोई व्यवस्था की गई।जिसमें लगभग 200 जानवर पंजीकृत हैं जिनमें जो भीषण धूप व बारिश के चलते खुले आसमान तले रह रहे हैं जिससे पशुओं का हाल बेहाल है। व्यवस्था देख रहे ग्राम प्रधान का कहना है गौ आश्रय स्थल का  कार्य पूरा न होने के बावजूद खंड विकास अधिकारी द्वारा जबरन चालू करवा दिया गया है।ग्राम पंचायत में फरवरी से सचिव का पद रिक्त होने से  खाता बंद है इसलिए जानवरों के रहने के लिए टीन सेट व चारा रखने के लिए कोई गोदाम नहीं बन पाया किसी तरह पत्नी से चारा ढक कर  गौ आश्रय चला रहा हूं। सचिव की तैनाती के लिए खंड विकास अधिकारी से कई बार कहा गया लेकिन आज तक सचिव की तैनाती न होने से गौ आश्रय स्थल का अधूरा कार्य ठप्प है।अब्यवस्था के चलते विगत दिनो चार पशुओं की मौत हो गई थी मंगल वार को एक पशु की मौत हो गयी है दो पशुओं की हालत नाजुक बनी हुई है कब मौत हो  जाने पता नहीं है।


Popular posts
प्रदेश अपराध में ही विकसित हुआ है। शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, जनकल्याण, ऊर्जा और सुरक्षा के हर मोर्चे पर प्रदेश पिछड़ता गया है। अरविंद सिंह गोप
Image
पं0 जवाहर लाल नेहरू आदर्शवादी और सैद्धान्तिक छवि के महानायक थे।
Image
आप से हाथ जोड़कर प्रार्थना है इस फोटो को एक एक व्यक्ति एवं एक एक ग्रुप में पहुंचा दो ये बच्चा किसकी है कोई पता नही लग पा रहा है और ये बच्चा अभी *सदर बाजार* थानेआगरा उत्तर प्रदेश में है,,,दया अगर आपके अंदर है तो इसे इगनोर मत करना ।
Image
पाकिस्तान: मुख्य न्यायाधीश खोसा ने की तल्ख टिप्पणी, बोले- वो हमें भारत का एजेंट कहते हैं..
स्वच्छता के प्रति जागरूक सफाई कर्मी  लाक डाउन के प्रति हम क्यो नही    
Image