कोठी, बाराबंकी। जनपद में चोरो का उत्पात सर चढ़कर बोल रहा है। सामने आए चोरी के ताजे मामले में ग्रामीण के घर पर शनिवार-रविवार रात चोरो ने जमकर उत्पात मचाते हुए घर में रखी पांच लीटर मेंथा के साथ नगद हजारों रूपए चुरा कर चंपत हो गए। मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर चोरी की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात चोरो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के देवगहना गांव निवासी राम लखन पुत्र ओमप्रकाश ने थाने पहुंच तहरीर देते हुए शिकायत की है कि बीती रात को उसके घर में चोर घुस आए जब उसका परिवार सो रहा था। चोरों ने घर में रखा 5 लीटर मेंथा आयल, करीब 35000 नकद तथा लगभग 15000 के रूपए कीमत के जेवर इत्यादि चुराकर चंपत हो गए। सुबह सोकर उठने पर ग्रामीण परिवार को चोरी की जानकारी हुई। वहीं पीड़ित ने गांव के ही एक व्यक्ति पर चोरी का आरोप लगाया है। ग्रामीणों के बताए अनुसार घर से चुराया गया बक्सा व कुछ कागजात गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के पास पड़े मिले। पीड़ित ने बताया कि झोपड़ी में रहने को मजबूर उसके परिवार ने मकान के लिए रूपए जोड़ रहे थे जो चोर चुरा ले गया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह का कहना है पूरे प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
गरीब किसान के झोपड़े से हजारों की चोरी अरमानों का आशियाना चोरी की भेंट चढ़ा