त्रिवेदीगंज, बाराबंकी। लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों की लूट नीति के चलते मुख्यमंत्री का गड्ढा मुक्त सड़कों का वादा का आदेश धूल फांकता नजर आ रहा है ।जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय संपर्क मार्ग एनएच 731 से ग्राम 12 से अवसानेश्वर मार्ग जर्जर हुआ। दयनीय स्थिति में पहुंच चुका है इस पर वाहन से चलना तो दूर इस पर पैदल चलना भी कठिन होता जा रहा है। एनएच 731 के निर्माण में लगे दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के ओवरलोड डंफरों द्वारा स
क्षति ग्रस्त की गई सड़क का अब तक कोई पूरसा हाल नहीं निकला जबकि 2018 में ही पर्यवेक्षक श्रीमती अनीता भटनागर जैन का ध्यान इस ओर कई बार आकर्षित किया गया। परंतु अब भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। आगामी सावन माह में शिव मंदिर पर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन परिक्रमा कर पूजन अर्चन करते हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन सहित लोक निर्माण विभाग मे कई शिकायतें दर्ज कराने के बाद भी उक्त मार्ग का निर्माण अब तक ना हो सकने के कारण श्रद्धालुओं में चिंता की लकीरें बढ़ती जा रही हैं । मुख्यमंत्री का पद पर कार्यभार ग्रहण करते ही श्री योगी ने प्रदेश की जनता से गड्डा मुक्त सड़कों का वादा किया था। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देने वाली भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री के फरमानो को भी लोकनिर्माण विभाग के आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों के आगे मुख्यमंत्री के आदेश नतमस्तक होकर धूल फांकते नजर आ रहे है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस संपर्क मार्ग को जल्द से जल्द सही करवाने का निर्देश देने की मांग की है। साथ ही आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे अधिकारियों के प्रति कठोर कार्यवाही की मांग की है।
गड्ढा युक्त सड़कों का नहीं है कोई पुरसा हाल धूल फांक रहा मुख्यमंत्री के आदेश