प्रयागराज : बहादुरपुर ब्लॉक में अस्थाई गौशाला में 35 गायों की मौत का मामला, डीएम बी सी गोस्वामी ने दिए जांच के आदेश, एडीएम प्रशासन व एसडीएम फूलपुर को सौंपी मामले की जांच, तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट पेश करने का दिया आदेश, कहा गौशाला में कुल 344 गौवंशीय पशु थे संरक्षित। आकाशीय बिजली गिरने से मौत की बात आ रही सामने, मृत गायों को पोस्ट मार्टम के बाद दफनाया गया, गौशाले में पानी भरने से अन्य गौवंशीय पशुओं को किया गया शिफ्ट, बहादुरपुर ब्लॉक के कांदी सहसों स्थित अस्थाई गौशाला का मामला।
गायों की मौत को लेकर डीएम ने दिए जांच के आदेश