एसएसपी आवास से चंद कदम दूरी पर महिला की हत्या -घटना के समय लालकुर्ती पुलिस चौकी पर लगा हुआ था ताला -बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, टैम्पू चालक हिरासत में -टैम्पू के अंदर बैठी थी महिला, पीछे से सिर में सटाकर मारी गोली

मेरठ। एसएसपी आवास से चंद कदम की दूरी पर ऑटो के अंदर महिला को गोलियों से भून दिया गया। दुस्साहसिक वारदात लालकुर्ती पुलिस चौकी के ठीक सामने हुई, उस समय चौकी पर ताला लगा हुआ था। बाइक सवार दोनों युवक घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना से पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। मौके पर पहुंची डायल १०० ने घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। एसएसपी ने कहा कि घटना रंजिश में की गई।


थाना इंचौली क्षेत्र के मामेपुर गांव निवासी ब्रजेश कुमार होमगार्ड कमांडेंट अर्दली है। उसकी ३९ वर्षीया पत्नी रेखा भोपाल नर्सिंग होम में एक्यूप्रेशर का ट्रीटमेंट तीन माह से करा रही थी। रेखा अस्पताल जाने के लिए दोपहर में घर से निकली। साकेत चौराहे से बेगमपुल के लिए वह टैम्पू में पिछली सीट पर बैठी। टैम्पू जब लालकुर्ती क्षेत्र में हजारी की प्याऊ के पास पहुंचा तो चालक ने सवारी बैठाने के लिए चौकी के ठीक सामने टैम्पू को रोक लिया। प्रत्यक्षदर्शी किशन सिंह ने बताया कि तभी लालकुर्ती की ओर से बाइक पर दो युवक आए और उन्होंने टैम्पू के पास बाइक को रोक लिया। पीछे बैठे युवक ने महिला के सिर में पीछे से गोली मारी। गोली लगते ही महिला टैम्पू से नीचे उतरी और शोर मचाती हुई भागी। दो कदम चलते ही महिला नीचे गिर गई। युवक ने एक ओर गोली महिला को मारी और फायर करते हुए साकेत चौराहे की ओर फरार हो गए। घटना से सनसनी फैल गई।


रोजाना एनकाउंटर, फिर भी दिन दहाड़े हत्या
मेरठ पुलिस रोजाना बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है। एक सप्ताह के अंदर चार बदमाशों को मुठभेड़ मार भी गिराया, फिर भी दिन दहाड़े लालकुर्ती क्षेत्र में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी गई। वह भी एसएसपी आवास से मात्र ३०० मीटर की दूरी पर। घटना ठीक चौकी के सामने हुई, लेकिन हैरत की बात ये है कि उस वक्त चौकी पर ताला लटका हुआ था। लोगों की माने तो युवकों ने पहली रैकी की और घटना के लिए सुरक्षित स्थान मानकर वारदात को अंजाम दिया गया। 


शार्प शूटरों ने वारदात को दिया अंजाम
पुलिस की प्रारंभिक जांच में घटना आपसी रंजिश सामने आ रही है। जिस तरह से महिला के सिर को निशाना बनाकर गोली मारी गई, उससे लग रहा है कि हत्यारे शार्प शूटर हैं। बदमाश की पहली गोली से महिला नीचे गिर गई थी। बदमाशों का टारगेट भी महिला की हत्या करना था। महिला रोजाना भोपाल नर्सिंग होम में जाया करती थी। घटना पूरी रैकी के बाद अंजाम दी गई। अंदाजा लगाया जा रहा है कि शूटर कई दिन महिला की रैकी कर रहे होंगे।


वर्जन
लालकुर्ती क्षेत्र में महिला की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक की जांच में रंजिश के कारण हत्या होना सामने आया है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अजय साहनी, एसएसपी