ईपास मशीन से उचित दर विक्रेता जमा करेंगे बिजली बिल 

रामनगर, बाराबंकी। सरकार उचित दर विक्रेताओ  की आर्थिक  ब्यवहायर्ता बढ़ाने के लिए सभी पूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है ।कि खण्डवार पूर्तिअधिकारी उचित दर विक्रेताओ के साथ बैठकर आवश्यक औपचारिकताओं को पूर्ण कराकर योजनाओ को प्रारम्भ कराये । इसी सम्बन्ध में तहसील सभागार में पूर्ति अधिकारी  प्रभात त्रिपाठी ने तहसील के सभी उचित दर विक्रेताओं के साथ बैठक कर ई -पास मसीन से बिजली के बिल जमा करने के बारे में जानकारी दी । तथा  ऑपरेटर अंकित ने उचित दर विक्रेताओ बिजली बिल जमा करने हेतु  एप्पस डॉनलोड करने व बिल जमा करने की जानकारी दी । पूर्ति अधिकारी प्रभात त्रिपाठी ने सभी राशन विक्रेताओ को हिदायत देते हुए कहा कि अंत्योदय व पात्रत्रगृहस्थी कार्डधारकों का एक यूनिट है वह कार्ड धारक स्वयं या उचित दर विक्रेता के साथ आकर नाम जोड़वा ले जिससे मशीन से शत प्रतिशत वितरण हो सके।
इस मौके पर उचित दर विक्रेता गजेन्द्र सिंह ,तेलवारी,गौरी शंकर गुंदौरा, मोहम्मद तौफीक बरियारपुर, नत्थूसिंह काजीपुर, कलीम जलुहामऊ, विपिन अमोली किरतपुर, सुशील तिलोकपुर, रफीक भरसंवा, राजेश अखिलेश, संतोष यादव, रंजीत सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।