सिद्धौर, बाराबंकी। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर ने 4 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जिसमें विद्यालयों में मिलने वाली कमियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश दिए। वही बच्चों की संख्या काफी कम होने पर फटकार भी लगाई इसके अलावा विद्यालय में आने वाले 9 अध्यापकों के खिलाफ वेतन काटने की संस्तुति कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है।
मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर आरके सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय संगौरा तैयब का निरीक्षण किया जहां विद्यालय में 58 बच्चे दर्ज हैं। जबकि विद्यालय में मात्र 7 बच्चे मौजूद मिले।इसके अलावा विद्यालय की छत पर प्लास्टर न होने से बरसात में पानी टपकने लगता है।और इस विद्यालय में मात्र एक अध्यापक उषा पांडे तैनात है। प्राथमिक विद्यालय जरगांवा दो अध्यापक एक शिक्षामित्र तैनात बच्चों की संख्या 127 दर्ज है जबकि विद्यालय में मात्र 35 बच्चे मौजूद थे। और लगभग 5 माह पूर्व विद्यालय को आने वाली विद्युत लाइन का विद्युत पोल टूट गया था जिसके कारण विद्यालय को आज भी बिजली नहीं मिल रही है।मोहब्बत पुर पट्टी प्राथमिक विद्यालय में 106 बच्चे दर्ज हैं जबकि संख्या से कम बच्चे मौजूद मिले विद्यालय में हल्की बारिश के कारण ही जलभराव हो जाता है। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा तीन चार 5 के बच्चों का शिक्षण कार्य संतोषजनक न पाए जाने पर नोटिस भेजकर 1 माह का समय दिया है । इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह का कहना है कि निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में जो कमियां मिली हैं उनका निराकरण कराया जाएगा।और जो भी अध्यापक शिक्षा कार्य में लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
एबीएसए ने किया 4परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण