बाराबंकी। पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर भाकियू द्वारा शुरू किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम आज दूसरे दिन भी जारी रहा । जिसके तहत तीन जगहों पर पौध रोपित किये गए और साथ पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया ।
किसान मसीह स्व0 मुकेश सिंह की मनु स्मृति में जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा के द्वारा गुरुवार को पौधरोपित कर इस अभियान की शुरुवात हुई । इसी कड़ी में दूसरे दिन अभियान को आगे बढाते हुए सी एच सी जहाँगीराबाद के अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह की उपस्थित में अस्पताल परिसर , अवध एकेडमी के प्रिंसिपल अवधेश वर्मा की मौजूदगी में स्कूल परिसर और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डेन पूनम मिश्रा की उपस्थित में विद्यालय प्रांगण में पीपल , बरगद और नीम के पौध लगाए गए । इस दौरान उपस्थित सभी लोगो ने एक स्वर में जल बचाओ , पर्यावरण बचाओ का संकल्प भी लिया ।
भाकियू मीडिया प्रभारी सतीश वर्मा ष्रिन्कूष् ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा ।उंन्होने यह भी बताया कि जनपद के गौरव स्व0 मुकेश सिंह ने अधिकारों के साथ कार्यकर्ताओ को कर्तव्यों का भी पाठ पढ़ाया करते थे । भाकियू का हर एक सिपाही उनकी इस नेक सोच को आगे बढ़ाने को हमेशा तत्पर रहेगा । इंसान का जीवन तभी सार्थक होगा जब वह दूसरों के लिए जीना शुरू कर देगा ।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रमेश चन्द वर्मा ग्राम प्रधान जहाँगीराबाद, कौशल यादव, मुकेश वर्मा, सुशील कुमार रावत, सरोज कुमार, लवलेश कुमार वर्मा, रामू, मो जॉन आदि शामिल रहे ।
दूसरे दिन भी रहा जारी भाकियू का वृक्षारोपण कार्यक्रम