दरियाबाद, बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत दरियाबाद में स्थित लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कॉलेज में दरियाबाद पुलिस ने बालिका सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का शुभारंभ दरियाबाद के एस आई घनश्याम वर्मा ने किया रैली नगर भ्रमण करते हुए पुनः स्कूल प्रांगण में पहुंचकर गोष्ठी का रूप धारण किया।
जहां छात्राओं को संबोधित करते हुए घनश्याम वर्मा ने सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए एवं साथ ही पुलिस सहायता के लिए जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 100, 101, 1090 बाते हुए कहा हमेशा छात्राओं को अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहना चाहिए ,अंजान व्यक्ति से बात न करे,और उसको व्यक्तिगत जानकारी व मोबाईल नम्बर ना दे। उन्होने कहा कि महिला सम्बन्धी समस्याओं से छेडछाड ,यौन उत्पीडन आदि पर डायल 100 का प्रयोग करे। फेसबुक, टवीटर आदि पर अपना फोटो कदापि न लगाने की बात कही। आत्मरक्षा के लिए छात्राओं को जुडो कराटे,एनसीसी जैसी प्रशिक्षण लेनी चाहिए।
सार्वजनिक जगह पर अगर छेड़छाड़ करने की कोशिश करता है तो बेहिचक 100 डायल या वीमेन पावर लाइन 1090 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं, शिकायतकर्ता को गोपनीय रखा जाएगा, ना ही शिकायतकर्ता से कोई पूछ ताछ की जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री आनंद श्रीवास्तव एस आई घनश्याम वर्मा अध्यापक प्रदीप सिंह अध्यापक अब्दुल्लाह व समस्त अध्यापक गण सैकड़ों की संख्या में छात्राएं मौजूद रहे।
दरियाबाद पुलिस ने निकाली बालिका सुरक्षा जागरूकता रैली