बाराबंकी। बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के यूपी सरकार के प्रयास में सभी जनपदों में आयोजित कवच अभियान धीरे-धीरे मील का पत्थर साबित हो रहा है और तमाम बालिकाएं व उनके परिवार जागरूक हो रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशानुसारं 1 से 31 जुलाई के बीच जारी सुरक्षा अभियाान अंतर्गत बंश गोपाल राष्ट्रीय पुनर्वास ट्रस्ट के तत्वावधान में सेमरावा स्थित सद्गुरू इंटर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन मंगलवार को हुआ।
मंगलवार को सदगुरू इंटर काॅलेज सेमराॅवा में आयोजित बालिका सुरक्षा अभियान के भव्य आयोजन में बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी विस्तार से दी गई। जिसके बाद बालिकाओं ने मुकामी पुलिस की मौजूदगी में जागरुकता रैली निकालकर क्षेत्र के लोगों, बालिकाओं उनके माता पिता को सरकार की मंशा से अवगत कराते हुए जागरूक करने का प्रयास किया। जिसमें तमाम श्लोगन के नारे लगाते हुए विविध प्रकार से तमाम बातों बाल विवाह, वन स्टॉफ सेंटर, आशा ज्योति केंद्र हेल्पलाइन नंबर 181, 1090 ,100 ,1098, 112 पैनिक बटन की जानकारी दी जिसमें बच्चों को गुड टच, बैड टच, आत्मरक्षा, लैंगिक उत्पीड़न, दहेज उत्पीड़न आदि के विषय में जानकारी दी गई और जागरूक किया कि अपनी बातों को छुपाने से अच्छा तमाम बुराईयों के प्रति अपनी आवाज बुलंद कर कानून पदत्त अधिकारों का लाभ उठाते हुए असंसदीय कार्य कर रहे असमाजिक तत्वों को सजा दिलाकर दूसरे नौनिहालों को इससे दूरी बनाने का सबक दें ताकि समाज अधिक सुरक्षित हो सके।
बालिकाओं को जागरूक करने का प्रयास करते हुए समाजिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संरक्षक नागेश कुमार पटेल ने कहा, डरें नही स्वम् के साथ दिव्यांग को मजबूत करें और बताए गए तमाम सरकारी हेल्प लाइन नम्बरों पर अपनी परेशानियों को सरकारी तंत्र में तैनात जिम्मेदारों से साझा कर सुरक्षित रहें।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्षा नारी रक्षा शिक्षा मिशन कु पूनम वर्मा, दुर्गेश कुमार, सर्वेश कुमार, सुनील कुमार,कॉलेज प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र, अध्यपिका प्रीती तिवारी सहित तमाम विद्यालय स्टाफ व छात्रायें उपस्थित रही।
डरें नही स्वम् के साथ दिव्यांग को मजबूत करें: नागेश कुमार पटेल