टिकैतनगर, बाराबंकी। जेसीबी मशीनों से चकमार्ग की खुदाई पटाई करवा रहे दबंग ग्राम प्रधान ने एक दलित की मेंथा की फसल हरी भरी फसल खोदवा डाली और शिकायत करने दलित की पिटाई की और जाति सूचक गाली दे कर खदेड़ दिया। हजारों रूपये की मेंथा की फसल नष्ट होने व ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान दलित ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित दलित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
घटना थाना दरियाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लालपुर गुमान का है। यहां के ग्राम प्रधान के लिए शासनादेश का कोई मतलब नहीं है और न ही प्रधान जी मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशों की परवाह करते हैं । इसी क्रम में ग्राम प्रधान जी ने जे सी बी मशीनों द्वारा चकमार्ग की खुदाई पटाई करवाकर करवानी शुरू कर दी और सत्ता के मद में चूर ग्राम प्रधान ने गांव के ही एक दलित की हरी भरी मेंथा की फसल भी खोदवा डाली और शिकायत करने पर पीड़ित दलित को मारा पीटा तथा जाति सूचक गाली दे कर खदेड़ दिया। ग्राम पंचायत लालपुर गुमान निवासी राम केवल रावत पुत्र नौमीदीन रावत का आरोप है कि 05 जुलाई की रात को उनकी ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार वर्मा उर्फ मल्हू जे सी बी मशीनों से उसके मेंथा की फसल के बगल चकमार्ग खुदवा पटवा रहें थे और उसकी मेंथा की फसल भी खुलवा डाली जिससे उसकी हजारों रूपये की मेंथा की फसल नष्ट हो गयी। पीड़ित का आरोप है कि शनिवार की सुबह वह ग्राम प्रधान के पास शिकायत लेकर पहुँच और मेंथा की फसल खुदवाने का कारण पूछा तो ग्राम प्रधान उसे जाति सूचक गंदी गंदी गालियाँ देने लगे पीड़ित ने प्रधान को गाली देने से रोका तो ग्राम प्रधान ने दो चार थप्पड़ जड़ दिया और यह कहकर खदेड़ दिया उसे जो करना है कर ले। मेंथा की फसल नष्ट होने व ग्राम प्रधान की दबंगई से परेशान दलित राम केवल ने दरियाबाद थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की फरियाद की है
दलित की फसल भी नष्ट की और विरोध पर कर दी उसकी पिटाई दबंग ग्रामप्रधान का कहर जमकर टूटा गरीब दलित पर तो कराह उठा गांव