दबंगों का कहर बरकरार, मिट्टी को बहाना बना कईयों को पीटा 

कोठी, बाराबंकी। खेत से मिट्टी खोदने से मना करना किसान परिवार को भारी गुजरा। क्षेत्रीय दंबंगो ने विरोध करने पर मारापीटा और जब परिवारीजन व शुभचिन्तक बीच बचाव कराने पहुंचे तो उन्हें भी खेत में दौड़ा-दौड़ा कर बुरी तरह मारा पिटा। मामले में पुलिस ने पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर उसे इलाज के लिए सीएचसी भेजते हुए मामले की जांच आरंभ कर दी है।
 प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना केाठी क्षेत्रांतर्गत कुत्तू पुर निवासी कमलेश पुत्र मेडी लाल दिन में करीब 10रू00 बजे अपने खेत में मेड बना रहे थे कि उतने में पड़ोसी आए और कमलेश के खेत से मिट्टी उठाकर अपने मेड पर रखने लगे। इसी को देखते हुए कमलेश के विरोध करने पर राजेंद्र प्रसाद, भगवती प्रसाद, राधेश्याम, मुकेश, आशुतोष, सुनील, राहुल, मिलकर लात-घुसो से मारने लगे। कमलेश के शोर मचाने पर बीच-बचाव करने आई राजेश्वरी तथा संजय आए और बीच बचाव करने लगे। इतने पर उपरोक्त विपक्षियों ने कमलेश, राजेश्वरी, संजय को खेत में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित ने कोठी थाने पहुंचकर तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है। यह बात दीगर है कि कोठी थाने में हल्का नंबर 3 मे पुराने सिपाहियों की क्षेत्र में बैठक की वजह से 3 घंटा थाने मे बैठा  कर सुलह समझौता के लिए दबाव बनाते रहे।  बड़ी मशक्कत के 3 घंटे के बाद कोठी पुलिस ने जब दर्द के मारे पीड़ित का तड़पना देखा तो करीब कई घंटे बाद कोठी पुलिस ने सीएचसी कोठी उपचार के लिए भेजा। 
जब इस संबंध में थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि चोटिल की तरफ से मुकदमा दर्ज कर उपचार के लिए कोठी सीएचसी भेजा गया है।